सिमडेगा, जुलाई 4 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता बीईईओ अरुण कुमार पाण्डेय ने की। बैठक में विद्यालय में चलने वाले मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित प्रतिवेदन लिया गया। साथ ही विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार की योजनाएं जो चल रही है उसे भी समय पर करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर बीपीओ निर्मला लिंडा, जेई राजेश कुमार, बीआरपी सोनी देवी, विद्यालय प्रधान तपेश्वर प्रसाद सहित कई एचएम उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...