कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- डीएम की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने बुधवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने बच्चों की उपस्थिति व शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से विद्यालयों में कार्य पुस्तिका भरवाने की जानकारी एवं डायट मेन्टर्स द्वारा विद्यालयों के भ्रमण के दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने के दृष्टिगत पायी गई कमियों पर की गई सुधार की कार्रवाई की जानकारी प्राप्त किया। कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। बच्चों की उपस्थिति बनाये रखी जाय। शासन द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा के दौरान...