पलामू, अगस्त 30 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। बीइइओ राकेश कुमार ने शुक्रवार को हरिहरगंज शहर के खाप कटैया मीडिल स्कूल एवं अररुआ खुर्द मीडिल स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि खाप कटैया मिडिल स्कूल में प्रयास कार्यक्रम काफी बेहतर ढंग से चल रहा है। प्रयास कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों को घर घर जाकर अभिभावकों से मिलकर नियमित रूप से बच्चों को स्कूल भेजने पर जोर देना है। उन्होंने कहा कि खाप कटैया स्कूल में 231 बच्चे नामांकित हैं, जिसमें 187 बच्चे स्कूल आए थे। एमडीएम भी मेन्यू के अनुसार बना हुआ था। हेडमास्टर अर्जुन बैठा को प्रयास कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बच्चों को स्कूल लाने का निर्देश दिया। अररूआ खुर्द मीडिल में ल स्कूल में 522 बच्चे नामांकित है, जिसमें 327 बच्चे उपस्थित...