गिरडीह, फरवरी 21 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के मॉडल स्कूल देवपहाड़ी में शुक्रवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को ई विद्यावाहिनी पोर्टल में बच्चों की उपस्थिति नियमित रूप से अपलोड करने एवं एमडीएम संचालन का एसएमएस करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंजीत चौधरी ने उपस्थित प्रधान शिक्षकों को विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों को पूर्वाह्न नौ बजे के पूर्व तथा अपराह्न में तीन बजे तक स्कूल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। गोष्ठी में सभी स्कूली बच्चों का अपार आईडी बनाने तथा स्कूल में बच्चों के ठहराव से संबंधित निर्देश दिए गए। उन्होंने 190 स्कूलों में भेजे गए विद्यालय विकास मद की राशि से विद्यालय भवन का रंग रोगन एवं अन्य विकास कार्य पूरा कर समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्...