शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अब ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक घर घर जाकर कुंडी खटकाएंगे, इसके साथ स्कूल के विकास पर जोर देते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ग्राम प्रधानों के साथ प्रधानाध्यापकों की एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ 19 पैरामीटर पर कायाकल्प करने सहित बच्चों के आधार कार्ड की सीडिंग का कार्य अब ग्राम प्रधान को जिम्मेदारी देते हुए सहयोग लिया जाएगा, जिसके लिए अब प्रदेश के 1,33,590 स्कूलों के लिए कुल 2,67,180 ग्राम प्रधानों व प्रधानाध्यापकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जनपद की सभी ब्लॉक स्तर 31 दिसंबर तक तीन घंटे का कराया जाएगा। बरेली मंडल की बात करें तो यह प्रशिक्षण बर...