मऊ, मई 18 -- मुहम्मदाबाद गोहना। ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शनिवार की शाम उप जिलाधिकारी कार्यालय में हुई। उप जिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी ने स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने और बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया विभागाध्यक्षों को स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षा की गुणवत्ता बनाएं रखने के निर्देश दिए। निर्देशित किया कि बच्चों के अभिभावकों से मिलकर ज्यादा से ज्यादा प्रवेश कराया जाए। जिससे बच्चे पढ़ेंगे और समाज में अच्छे लोगों के बीच समाज के बातों को बताएंगे। इसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। इस मौके पर नायब तहसीलदार गौरव शाह, खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्य, बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीव कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...