गढ़वा, नवम्बर 2 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र में सभी सीआरपी की बैठक बीआरपी श्रीकांत चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बीआरपी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीआरपी चौबे ने सीआरपी को निर्देश दिया कि सीआरसी अंतर्गत सभी शिक्षक ऑनलाइन छुट्टी लेना सुनिश्चित करें। विद्यालयों के प्रधानाध्यापक बच्चों का ऑनलाइन उपस्थिति ई विद्या वाहिनी में बनाना सुनिश्चित करें। बीआरपी ने कहा विद्यालय अनुश्रवण के दौरान यह देखा जा रहा है कि नामांकन के विरुद्ध उपस्थिति विद्यालयों में कम हो रही है। इसलिए विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक पाठ टीका का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि हरहाल में प्रयास कार्यक्रमों का अनुपालन हो। उन्होंने सभी सीआरपी को शिक्षा सारथी योजना का...