बलरामपुर, जनवरी 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र पचपेड़वा की न्याय पंचायत विशुनपुर विश्राम में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनाने के साथ बुनियादी शिक्षा को और सशक्त करना रहा। शिक्षा चौपाल में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन आलोक पाठक ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षकों को बच्चों की आधारभूत दक्षताओं को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। अध्यापिका प्रेमलता ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर परिषदीय विद्यालयों की उपलब्धियों और सरकार की शिक्षा संबंधी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है। शिक्षक बैजनाथ तिवारी ने बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने और वैज्ञानिक सोंच को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य और देश की प्रगति का आधार म...