गंगापार, अप्रैल 17 -- गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय गरियावां में वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। बच्चों ने सरस्वती वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति करके मां सरस्वती का आह्वान किया। कार्यक्रम की श्रृंखला में टू लिटिल हैंड्स टू क्लैप क्लैप क्लैप पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य करके सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात लेजियम डांस, डंबल पीटी एवं अन्य कई आकर्षक प्रस्तुतियों ने अतिथियो एवं अभिभावकों के मन को प्रफुल्लित कर दिया। कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा से बेस्ट ब्वॉय, बेस्ट गर्ल एवं सबसे अधिक उपस्थिति वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रद्धा सिन्हा ने कहा कि बीईओ क्षमा शंकर पांडेय के मार्गदर्शन में वार्षिकोत्सव एवं ...