सीतामढ़ी, अगस्त 9 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के स्कूल बच्चों के लिए इंस्पायर्ड अवार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में रुची नहीं दिखा रहे है। बच्चों के आइडिया अपलोड करने में भी स्कूलों की उदासीनता दिख रही है। स्थिति यह है कि इंस्पायर्ड अवार्ड मानक के तहत नामित 1454 स्कूलों में मात्र 280 स्कूलों ने ही विभागीय पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। उदासीनता की हद तो यह हो गई कि रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद 280 स्कूलों में महज 39 स्कूलों ने ही 150 बच्चों का आइडिया पोर्टल पर अपलोड की है। जबकि प्रत्येक स्कूलों को कम से कम पांच बच्चों का आइडिया अपलोड करने का निर्देश है। इसके लिए विभाग ने कड़ी नाराजगी जतायी है। विभागीय आदेश के आलोक में एसएसए डीपीओ रिशुराज सिंह ने संबंधित स्कूलों को जल्द पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने तथा बच्चों का आइडिया निर्ध...