बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- बच्चों की आंख-दांत की होगी मुफ्त जांच, मोबाइल की लत से बचाने को चलेगा अभियान लायंस क्लब बिहारशरीफ तकनीक से जोड़कर युवाओं को हुनरमंद बनाने पर देगा जोर नए सत्र में पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा समेत 10 महत्वपूर्ण योजनाओं पर क्लब करेगा काम अधिष्ठापन कार्यक्रम में अध्यक्ष आशीष रंजन और सचिव राहुल देव ने ली शपथ फोटो: लायंस : नालंदा के एक होटल में लायंस क्लब बिहारशरीफ के अधिष्ठापन कार्यक्रम में हैमर लेते नए अध्यक्ष आशीष रंजन, सचिव राहुल देव व अन्य बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। लायंस क्लब बिहारशरीफ चालू सत्र में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देगा। इसके तहत उनकी आंख और दांत की मुफ्त जांच की विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही, समाज में बढ़ रही मोबाइल की लत से युवाओं को बचाने और उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित कर...