सहारनपुर, मई 13 -- सहारनपुर। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों की शैक्षिक पहचान संख्या यानी अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया आधार कार्ड में गड़बड़ी के चलते बाधित हो रही है। जिले में करीब 30 प्रतिशत विद्यार्थियों के आधार कार्ड में त्रुटियां या अधूरी जानकारी होने के कारण उनकी अपार आईडी नहीं बन पा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों की अपार आईडी तैयार करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जा रही है। यह आईडी प्रत्येक विद्यार्थी के लिए विशिष्ट पहचान के रूप में काम करेगी, जिसमें उनकी शैक्षणिक प्रगति, स्थानांतरण और अन्य विवरण ऑनलाइन सुरक्षित रखे जाएंगे। लेकिन जिन बच्चों के आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि या एड्रेस में गलती है, तो उनकी अपार आईडी नहीं बन पा रही है। कुछ शिक्षकों का कहना है कि वे पोर्टल पर बच्चों की जानकारी अपलोड करते...