बिहारशरीफ, जून 13 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : गड़बड़झाला : बच्चों की अधिक हाजिरी बना राशि गटकने वाले प्राचार्यो की वेतन से होगी राशि बसुली डीईओ ने कहा-गड़बड़ी करने वाले प्राचार्य चिह्रिंत, अब होगी राशि की बसुली अस्थावां व बिहारशरीफ के दो-दो स्कूलों में सवा लाख रुपये की अधिक निकासी हरगावां मध्य विद्यालय में 84,807 तो अस्थावां मध्य विद्यालय में 25442 रुपये का आर्थिक दंड चार माह पहले ही मिली थी गड़बड़ी, शोकॉज के बाद मामला पड़ा हुआ है ठंडे बस्ते में फोटो : एमडीएम : बिहारशरीफ प्रखंड के एक स्कूल में भोजन करते बच्चे। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्याह्न भोजन योजना में गलत तरीके से बच्चों की अधिक हाजिरी बनाकर राशि निकासी करने की बात जगजाहिर है। लेकि...