बलरामपुर, नवम्बर 13 -- बलरामपुर संवाददाता शहर के डिवाइन पब्लिक स्कूल प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने डीएम विपिन कुमार से शिष्टाचार मुलाकात किया। प्रबंधक ने जिलाधिकारी के मुलाकात को प्रेरणादायक बताया। कहा कि डीएम से शिक्षा के क्षेत्र में सुधार बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं एजुकेशनल पार्क की स्थापना जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई है। प्रबंधक ने जिला मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता से भी भेट किया है और बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए बाल मेला में आमंत्रित किया है प्रबंधन ने बताया कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक दृष्टिकोण एवं बच्चों के लिए नई प्रतियोगिताओं के आयोजन पर विचार वास्तव में प्रेरणा दायक है। जिले में पहली बार ऐसे संवेदनशील एवं दूरदर्शी अधिकारी का मिलना निश्चित तौर पर बुनियादी शिक्षा को मजबूती द...