बांका, दिसम्बर 6 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शुक्रवार को शहर के चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर बांका में दो दिवसीय प्रधानाचार्य सम्मेलन का देर शाम समापन हो गया। दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ गया विभाग के विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार जी, भागलपुर विभाग के विभाग निरीक्षक सतीश कुमार, भोजपुर विभाग के विभाग निरीक्षक लाल बाबू यादव, गंगा चौधरी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश ठाकुर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शुक्रवार को कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं सीबीएसई के द्वारा बच्चों का समग्र विकास विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसमें पूरे बिहार प्रांत से आए विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। सभी प्रधानाचार्यों का मार्गदर्शन करते हुए गया विभाग के विभाग निरीक्षक उमाशंकर पो...