संतकबीरनगर, फरवरी 23 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाथनगर पर शनिवार को हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की गई। निपुण हुए 55 बच्चों को स्टेशनरी किट देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ विवेकानंद मिश्र ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर अतिथिगणों को बेसिक विभाग की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में परिषदीय बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बीडीओ विवेकानंद मिश्र ने कहा कि इस तरह का प्रयास सराहनीय है। निश्चित ही इससे बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर होगा। शिक्षक और आंगनबाड़ी की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन बच्चों की देखभाल, शिक्षण एवं संस्कार पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। बच्चे आगे की शिक्षा तभी आसान तरीके से पा...