लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों की ग्रोथ मानीटरिंग के लिए हर महीने बच्चों का वजन व लम्बाई मापने का निर्देश है। वजन व लम्बाई पोषण ट्रैकर एप पर फीड करना है जिससे बच्चों की ग्रोथ मानीटरिंग हो सके। वजन व हाइट के अनुसार जो बच्चे मैम-सैम श्रेणी में आते हैं उनकी विशेष मानीटरिंग की जाती है जिससे वह सामान्य बच्चों में आ सकें। लगातार निर्देश व नोटिसें देने के बाद भी जिले की 32 कार्यकत्रियों ने पिछले तीन महीने में बच्चों का वजन व लम्बाई पोषण ट्रैकर एप पर फीड नहीं की। इससे करीब दो हजार बच्चों की मानीटरिंग नहीं हो पा रही है। इस पर डीपीओ ने मानदेय रोकते हुए सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि लगातार तीन महीने से बच्चों का वजन, लम्बाई माप करके पोषण ट्र...