चंदौली, नवम्बर 20 -- चंदौली, संवाददाता। सदर विकास खंड के हथियानी ग्राम स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बीते दिनों सैदूपुर में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में में उम्दा प्रदर्शन कर मेडल एवं पुरस्कार प्राप्त करने के साथ ही मंडल स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किए जाने पर बच्चों को समानित किया गया। प्रधानाध्यापक कुंवर बीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में अव्वल हैं। कहा कि 13 एवं 14 दिसंबर को वाराणसी में आयेाजित मण्डल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के कुश्ती बालक वर्ग में धनिश, मयंक एवं करन का चयन हुआ है। वहीं बालिका वर्ग में शिवानी, रोशनी एवं शकुंतला चयनित की गई हैं। कबड्डी बालक वर्ग में लक्की एवं पीयूष, बा...