प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- केसरवानी वैश्य सभा की ओर से केसरवानी वैश्य धर्मशाला ठाकुरदीन का हाता बहादुरगंज में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिभाशाली बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और शुभकामना दी। अध्यक्षता कर रहे केसरवानी वैश्य सभा के पूर्व अध्यक्ष राम जी गुप्ता ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए सभा कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। हम लोग समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को न केवल सम्मानित करते हैं बल्कि बच्चों की आर्थिक मदद कर उनको आगे बढ़ने में मदद करते हैं। संचालन केसरवानी धर्मशाला के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने किया। इस मौके पर दिनेश चंद्र गुप्...