समस्तीपुर, अक्टूबर 9 -- पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के डीन (स्नातकोत्तर) डॉ. मयंक राय ने कहा कि बदलते समय में महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है। महिला शिक्षा बच्चों के भविष्य संवारने के साथ आर्थिक समृद्धि में अहम भूमिका निभाता है। इसके लिए महिलाओं को शिक्षा व आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। वे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय स्टेशन पूसा (आईएआरआई) में प्रशिक्षुओं को संबोधित कर रहे थे। मौका था अनुसूचित जाति उप परियोजना के तहत कृषि बागवानी फसल उत्पादन में आधुनिक दृष्टिकोण और हालिया विकास पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण के उद्धाटन सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को भी मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन जैसे कार्यो को स्वरोजगार के रूप में अपनाकर व मूल्य संवर्धन कर उसे व्यवसायिक रूप देने की जरूरत...