चंदौली, फरवरी 21 -- चंदौली, संवाददाता। बेसिक शिक्षा और बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से बुधवार को मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' उत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं प्राथमिक स्तर और बुनियादी शिक्षा के लिए अभिभावकों को जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है। उनका भविष्य संवारने के लिए शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों की जिम्मेदारी है। आने वाले समय में बच्चों को उनका भविष्य प्रोत्साहित करने के लिए अभिभावकों के साथ ही शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रबंध समिति आदि की जिम्मेदारी भी जरूरी है। छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शि...