हरदोई, सितम्बर 2 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। कोथावां ब्लाक की खंड शिक्षा अधिकारी प्रभावती को गंभीर आरोपों में निलंबित कर दिया है। बीएसए कार्यालय को निलंबन आदेश मिल गया है। बीएसए विजय प्रताप सिंह के पत्र पर यह कार्रवाई की गई। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामताराम पाल ने जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि बीएसए की आख्यानुसार कोथावां निवासी अतुल ने शिकायत की। साक्ष्य के तौर पर वीडियो भेजा। परीक्षम में पता चला कि कोथावां की बीईओ प्रभावती प्राथमिक विद्यालय इकरी का निरीक्षण कर रही हैं। इसमें विद्यालय स्टाफ के अलावा प्रधान इकरी के हाथ में रिवाल्वर दिखाई दे रही है। अन्य दो शिक्षक मुकेश कुमार इंचार्ज हेडटीचर यूपीएस नयागांव व विवेक कुमार इंचार्ज हेडटीचर यूपीएस छिपुलिया दिख रहे हैं। वीडियो से बीईओ द्वारा निरीक्षण में दोनों शिक्षकों को साथ रखने की पुष्टि ...