कोडरमा, जनवरी 16 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि प्रखंड के पीएम श्री हाईस्कूल विद्यालय ढाब में आयोजित विशेष अभिभावक- शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बरही विधायक मनोज कुमार यादव शामिल है। बैठक में स्कूल पर परिवार व बच्चों द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों के साथ-साथ माता-पिता की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। सिर्फ घर पर ही नहीं, बल्कि महीने में कम से कम एक बार विद्यालय आकर .अपने बच्चों की प्रगति पर समीक्षा करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदीप यादव व संचालन शिक्षक प्रशांत सिंह ने किया। मौके पर ग्राम शिक्षा समिति अक्ष्यक्ष सुदीप याद...