महाराजगंज, सितम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय विद्यालयों पर बच्चों को पुष्ट बनाने के लिए दिए जाने वाले फल और दूध को कुछ प्रधान नहीं बंटवा रहे हैं। जिले में छह प्रधानों को पकड़ा गया है जिन्होंने बच्चों को फल और दूध का वितरण नहीं कराया है। आईवीआरएस से मामला पकड़ में आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पांडेय ने इन प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजा है। मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों का कुपोषण दूर करके हृष्ट पुष्ट बनाने के लिए फल व दूध दिए जाने का प्रावधान किया गया है। लेकिन आईवीआरएस में यह सामने आया है कि एक सितंबर से 20 सितंतर के बीच छह विद्यालयों पर दूध और फल का वितरण नहीं किया गया है। इसमें लक्ष्मीपुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अचलगढ़, लक्ष्मीपुर ब्लाक के ही प्राथमिक विद्यालय...