भदोही, जून 7 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम शैलेष कुमार व सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक विभागीय अधिकारियों संग संयुक्त रूप से ली। इसमें कुल 1138 सैम एवं 4247 मैम बच्चों में पोषण पोटली वितरित कराने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। पोषण पोटली को उपलब्ध कराते हुए ग्राम प्रधानों द्वारा वितरित कराने को निर्देशित किए। चेताए कि इसमें किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई होना तय है। इस दौरान डीएम ने बताया कि उज्ज्वल आजीविका एवं रानी लक्ष्मी बाई स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार पोषण पोटली प्रोटीनला का आगनबाड़ी केन्द्रों और लाभार्थियों तक उपलब्ध कराया जाएगा। सैम मैम बच्चों की पहचान करने को आगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा की संयुक्त टीम बनाकर पहचान करने का निर्देशित किए। डीएम...