कार्यालय संवाददाता, मई 22 -- महज एक कप साधारण चाय की कीमत में सरकारी स्कूल के एक छात्र को भरपेट भोजन देने का प्रावधान है। ऐसे में एमडीएम के माध्यम से बच्चों को दिया जाने वाला भोजन की कभी-कभार जांच करायी जाती है। गड़बड़ी मिलने पर निवाला गटकने वाले बिहार के 51 सौ से अधिक एचएम पर 10 करोड़ 87 लाख 81 हजार 433 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मासूम बच्चों का निवाला गटकने वाले एचएम की ढिठई इतनी कि जुर्माना की राशि पांच माह बाद भी जमा नहीं करायी है। महज दो जिलों शिवहर व शेखपुरा के सभी एचएम ने दंड राशि जमा करा दी है। शेखपुरा के करीब पौने दो सौ शिक्षकों पर पांच लाख 37 हजार 468, तो शिवहर के 85 से अधिक एचएम पर 64 हजार 304 रुपया जुर्माना किया गया था। इस संबंध में निदेशक विनायक मिश्रा ने बताया कि 19 मई को एमडीएम में अनियमितता करने वालों के विरुद्ध लगाये...