बिहारशरीफ, मई 21 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : बच्चों का निवाला गटकने वाले एचएम पर लगा 10.87 करोड़ का जुर्माना ढिठई यह कि जुर्माना की राशि 5 माह बाद भी नहीं करायी जमा महज 2 जिलों शिवहर व शेखपुरा के सभी एचएम ने जमा कराये दंड के रुपये राशि जमा नहीं करने वाले एचएम के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ ही एफआईआर कराने के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे डीईओ व डीपीओ फोटो : एमडीएम स्कूल : नालंदा के स्कूल में दोपहर का भोजन करते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। महज एक कप साधारण चाय की कीमत में सरकारी स्कूल के एक छात्र को भरपेट भोजन देने का प्रावधान है। उसमें भी इतने 'चूहे लगे हैं कि कुपोषण भगाने के योजना लक्ष्य को पाना मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में एमडीएम (मिड डे मील) के माध्यम से बच्चों को दिया जाने वाला भोजन की कभी-कभार जांच कराय...