रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- खटीमा। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को फकीरचंद पोखरिया सरकारी विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलजा पांडे के नेतृत्व में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही बच्चों को साफ सफाई, बालिकाओं को पोषण आहार व एनीमिया, टोमेटो फ्लू के लक्षण के बारे में जानकारी दी गई। आरकेएसके काउंसलर विजेता पांडेय ने बच्चों को निःशुल्क टिफिन और मट्ठा वितरित किया। इस मौके पर फार्मासिस्ट अनीता, प्रधानाचार्य शरीफ अली, रघु सिंह, प्रीति कापड़ी, जयवर्धन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...