हजारीबाग, दिसम्बर 11 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। बच्चों के स्कूलों में दाखिला कराने से पहले अभिभावकों की जेब ढ़ीली हो रही हैं। प्राइवेट स्कूलों में दाखिला को लेकर अभिभावक हलकान है। एक बच्चा का नामांकन कराने के लिए कई स्कूलों का फॉर्म भरना पड़ रहा है। किस स्कूल में नामांकन हो पाएगा इसे लेकर अभिभावकों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इससे खर्चा भी बढ़ गया है। प्राइवेट स्कूल में फॉर्म खरीदने का शुल्क तीन सौ से लेकर एक हजार दो सौ रुपये तक है। ऐसे में फॉर्म खरीदने में ही अभिभावकों को एक हजार रुपये से अधिक खर्च करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि नर्सरी में नामांकन को लेकर कोई टेस्ट भी नहीं लिया जाता है। बावजूद इसके फॉर्म की राशि अधिक ली जा रही है। सीट से कितना अधिक फॉर्म बेचा जाएगा। इसकी जानकारी स्कूल की ओर से नहीं दी जाती है। स्कूल वाले का कहना ह...