रांची, नवम्बर 4 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मंगलवार को इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट सेल की ओर से सिविल सेवा तैयारी पर करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। अयांस द सिविल सर्विसेस, रांची के फाउंडर चेयरमैन राहुल कुमार, प्रियंका कुमारी और सहवाज खान ने विद्यार्थियों को यूपीएससी एवं जेपीएससी की तैयारी संबंधी टिप्स दिए। राहुल कुमार ने कहा कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से सिविल सेवा में सफलता कठिन नहीं है। वहीं प्रियंका कुमारी ने प्रीलिम्स, मेन्स व इंटरव्यू की तैयारी की रणनीति बताई। सहवाज खान ने छात्रों के प्रश्नों का समाधान किया। कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य डॉ. एल. रंगनाथन, उप प्राचार्य प्रो. रसिका नवनीत सिंह समेत अन्य अधिकारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...