सीवान, दिसम्बर 15 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के तमाम सरकारी स्कूलों में वर्ग पहला से लेकर आठवीं तक द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड ने प्राथमिक, मध्य विद्यालयों में 20 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होगी। प्रखंड में प्राथमिक स्कूल की संख्या 112 और मध्य विद्यालय की संख्या 68 है। प्रखंड के तमाम स्कूलों में कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन के लिए काफी तेजी से कार्य किया जा रहा है। इधर, कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए बीईओ राजीव पांडेय ने तैयारी तेज कर दी है। बीईओ ने बताया कि सभी स्कूलों में परीक्षा का कार्यक्रम सभी हेडमास्टर को उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, प्रश्नपत्र की गोपनीयता, उतर पुस्तिका का सुरक्षित संकलन करने और विद्यालय स्तर पर अनुशासन बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। इधर हेडमा...