मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को बेला में एक कार्यशाला हुई, जिसमें निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों को ई-शिक्षा कोष व यू-डायस पोर्टल पर बच्चों के नाम एडिट व इंपोर्ट करने के साथ अन्य तकनीकी जानकारियां दी गईं। अब स्कूल बदलने वाले बच्चों को एडिट करने के साथ नए बच्चों को भी स्कूल ई-शिक्षा कोष पर इंपोर्ट कर सकेंगे। बच्चों के डाटा को लेकर अभी दो तरह से काम चल रहा है। यू-डायस 2025-26 के साथ ही ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर भी बच्चों का डाटा अपडेट करने की कार्रवाई चल रही है। इसमें किस तरह के पोर्टल पर कौन सा डाटा कैसे अपडेट और अपलोड करना है, इसको लेकर स्कूलों को कई तरह की समस्या आ रही थी। इन समस्याओं को दूर करने को लेकर विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधन के प्रतिनिधि को ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में बताया गया कि...