समस्तीपुर, दिसम्बर 8 -- समस्तीपुर,। जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले बच्चों की टैबलेट के माध्यम से चेहरा पहचान आधारित प्रणाली से दैनिक उपस्थिति बनाना अब तक शुरू नहीं कराया गया। जबकि, दूसरे जिलों में इस प्रणाली से दैनिक उपस्थिति बनायी जा रही है। जिले में डीईओ, डीपीओ व जिला एमआईएस प्रभारी को खास जिम्मेदारी शिक्षा विभाग से दी गई है। संबंधित अधिकारी व संबंधित एमआईएस प्रभारी अब तक इस जिम्मेदारी को पूरा नहीं करा पाए हैं। इस दौरान, डीपीओ एसएसए ने बताया कि इस प्रणाली से दैनिक उपस्थिति बनाने के लिए ट्रेंनिग दिलाने का काम पूरा करना है। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उक्त सिस्टम से दैनिक उपस्थिति बनने लगेगा। सभी स्कूलों को टैब दे दिया गया है। शिक्षा विभाग के स्तर से लिए गए निर्णय के तहत जिले के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्य...