विकासनगर, सितम्बर 8 -- ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अश्वनी कुमार और ब्लॉक समन्वयक महावीर राणा ने सोमवार को विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं से मुलाकात करके टीकाकरण की जानकारी ली। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अश्वनी कुमार ने कहा कि टीकाकरण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। यह खसरा, पोलियो और काली खांसी जैसी बीमारियों से बचाता है। सही समय पर टीके लगाने से बच्चों को इन बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने उपेंद्र भदरौली, उपकेंद्र चिल्हाड आदि केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एएनएम अंकिता, आशा कार्यकर्ता, देवीनद्रा, डॉ उज्जवल और डॉ पारूल इत्यादि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...