नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- बच्चों को स्कूल लंचबॉक्स में कुछ नया और टेस्टी खाना ले जाने का दिल करता है। हर रोज नए खाने की फरमाइश सुनकर आप भी परेशान हो चुकी हैं। तो इस बार मजेदार टैकोज बनाकर दें। अगर टैकोज बनाना नहीं आता है तो बस इस रेसिपी को नोट कर लें। जिसकी मदद से फटाफट बिना समय गंवाए सुबह बच्चों के टिफिन में ये टैकोज की रेसिपी बनाकर दे सकें।टैकोज बनाने की सामग्री बारीक कटा एक प्याज बारीक कटा थोड़ा सा लहसुन बटर भीगा हुआ राजमा घिसा हुआ कद्दू पनीर घिसा हुआ ऑरेगेनो चिली फ्लेक्स धनिया की पत्तियां गेंहू के आटे की छोटी रोटी चीज टोमैटो केचपटैकोज बनाने की रेसिपीटैकोज बनाने की रेसिपी बहुत ही आसान है और सुबह के लंच में फटाफट बनकर रेडी हो जाएगी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले राजमा को रातभर भिगोकर सुबह उबालकर कर रख लें।इसी तरह से कद्दू को घिस लें। ये पकन...