मुरादाबाद, फरवरी 18 -- क्षेत्र के एक मार्केट में वार्षिक जलसे का आयोजन मदरसा इस्लामिया अरबिया तरगीबुल उलूम की ओर से किया गया। मदरसे में शिक्षा ग्रहण कर रहे सुरजन नगर के हाफिज मोहम्मद अनस पुत्र रियाजुद्दीन, दुल्हापुर के हाफिज नवेद आलम पुत्र मुजफ्फर अली, शरीफ नगर के हाफिज मोहम्मद जीशान पुत्र सलीम अहमद, हाफिज मोहम्मद अयान पुत्र मोहम्मद नाजिम, हाफिज मोहम्मद समीर पुत्र शमीम अहमद ने मुकम्मल तौर पर कुरआन को हिफ्ज किया है। इन सभी बच्चों ने कम उम्र में कुरान को मुकम्मल किया तथा इसी उपलक्ष्य में जलसे के माध्यम से पांचों हाफिजों की दास्तारबंदी की गई। जलसे का शुभारम्भ सुरजन नगर की ताज मस्जिद के इमाम कारी मोहम्मद आलम ने कुरआन की तिलावत से किया। टांडा बादली से आए हुए हजरत मौलाना नसीम अहमद ने अपने बयान में फरमाया कि सभी मुसलमान को अपने-अपने बच्चों एवं ब...