मुरादाबाद, जुलाई 14 -- आरआरके स्कूल में सोमवार को कोठीवाल डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से एक दिवसीय दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के दांतों का परीक्षण करने के साथ-साथ दांतों की सुरक्षा के बारे में भी बताया गया। कोठीवाल डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने बच्चों को उचित परामर्श भी दिया। ये आयोजन विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के लिए था। परीक्षण के उपरांत डॉक्टरों ने बच्चों को बताया कि सुबह एवं रात को खाना खाने के बाद दांत साफ करने चाहिए। कैल्शियम युक्त भोजन भी करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना छाबड़ा ने किया। इस मौके पर जयवीर, देवेंद्र राणा, नागेंद्र सिंह, डॉ. राहुल जोशी, डॉ. आलिया खानम, डॉ. मेघा सिन्हा, डॉ. करीना अजीज, डॉ. कल्पना प्रभाकर, डॉ. मेहुल बत्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...