लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- लखीमपुर। आरटीई के तहत जिन बच्चों का एडमिशन करने के लिए स्कूलों को चयन आदेश जारी किया गया है उनका एडमिशन लेने से स्कूल मना नहीं कर सकते हैं। सीडीओ की बैठक के बाद बीएसए प्रवीण तिवारी ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, प्रबंधकों को नोटिस जारी की है। इसके साथ ही सभी बीईओ को निर्देश दिया गया है कि वह बच्चों का एडमिशन स्कूलों में कराएं। आरटीई में चयनित बच्चों के एडमिशन के लिए आदेश जारी किए जा चुके हैं। बताया जाता है कि कई स्कूल ऐस हैं जो बच्चों का एडमिशन लेने से मना करते हैं। स्कूल खुद ही बच्चों की पात्रता की जांच कराते हैं। इसकी लगातार शिकायतें मिलने पर बीएसए प्रवीण तिवारी ने स्कूलों को नोटिस जारी की है। इसमें कहा है कि चयनित बच्चों का एडमिशन लेने से स्कूल मना नहीं कर सकते हैं। अगर कोई स्कूल मना करेगा तो उसके खिलाफ कार्र...