भागलपुर, अगस्त 13 -- सुल्तानगंज।ई शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों का एंट्री प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं किए जाने को विभाग ने काफी गंभीरता से लिया है।बीआरसी कर्मी ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर सुल्तानगंज के आठ विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नया बच्चों का नामांकन प्रपत्र लेकर अविलंब पोर्टल पर एंट्री का निर्देश दिया गया है। नहीं तो उनपर कार्रवाई की जायेगी। इधर शिक्षा विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में सफाई कार्य किए जाने वाले सफाई कर्मी का बहुत दिनों से भुगतान नहीं होने से कई सफाई कर्मी काम बंद कर दिया था। डीपीओ स्थापना के द्वारा निर्देश दिया गया है कि सफाई कर्मी के वेतन को सभी सफाई कर्मी का अनुपस्थिति विवरणी बीआरसी में जमा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...