धनबाद, मार्च 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों का आपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री) आईडी बनाने में धनबाद काफी पीछे हैं। धनबाद के 4.79 लाख छात्र-छात्राओं का आपार आईडी बनना है। अब तक मात्र 1.77 लाख बच्चों का आपार जेनरेट हो पाया है। बचे हुए तीन लाख बच्चों का आईडी नहीं बना है। सत्र समाप्ति में अब मुश्किल से 30 दिन बचे हुए हैं। इस कारण जिला कार्यालय की चिंता बढ़ गई है। काफी संख्या में स्कूल इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। धीमी गति पर राज्य मुख्यालय भी नाराजगी जता चुका है। नए डीईओ के पदभार संभालने के बाद अब इसमें तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। आपार आईडी छात्र-छात्राओं का एकेडमिक यूनिक नंबर होगा। आने वाले समय में आपार कार्ड में ही रिजल्ट कार्ड/ रिपोर्ट कार्ड का भी उल्लेख होगा। यह छात्रों क...