हमीरपुर, नवम्बर 6 -- हमीरपुर। सुमेरपुर ब्लाक के बीआरसी कुछेछा में प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक की समीक्षा बैठक करते हुए बीईओ प्रभाकर सिंह तोमर ने सभी को निर्देशित किया कि डीबीटी, वीरगाथा, विद्यार्थी, ईको क्लब तथा बच्चों के ड्रॉप आउट बॉक्स को दो दिन में पूर्ण कर सभी शिक्षक गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करने में लग जाएं। सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में समस्त शैक्षणिक स्टाफ अध्ययनरत सभी बच्चों का आंकलन निपुण प्लस एप पर करके अवगत कराएं। यदि कोई समस्या आ रही हो तो नोडल अकबर अली या विद्या समीक्षा केंद्र पर संपर्क करें। बैठक में ब्लाक के समस्त प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक तथा संकुल शिक्षक एवं एआरपी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...