मधुबनी, फरवरी 13 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के सभी बच्चों का अपार आईडी - ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री बनना है। लेकिन, इसे बनाने में स्थिति अच्छी नहीं है जो बेहद गंभीर है। सभी स्कूलों में शत-प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बनाने का निर्देश जारी किया गया है। तय समय पर नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बीईओ विभा ठाकुर ने अपार आईडी निर्माण की गति धीमी पर चिंता जाहिर की है। सभी विद्यालयों के एचएम को निर्देशित किया है कि लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...