बिहारशरीफ, मार्च 9 -- थरथरी, निज संवाददाता। स्थानीय बीआरसी में बीईओ पुष्पा कुमारी ने स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक की। उन्होंने यथाशीघ्र स्कूलों में नामांकित शत-प्रतिशत छात्रों का अपार आईडी बनाने का आदेश दिया। प्राचार्यों को चेताते हुए कहा कि अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, विद्यालय विकास मद की राशि खर्च करने को कहा। टीएलएम में विजेता शिक्षकों को 11 मार्च को नेशनल हाईस्कूल में जिलास्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी में शामिल होने का आदेश दिया। मौके पर संजीव कुमार, सचिन कुमार, रामप्रवेश राम, मो. इम्तियाज हुसैन, शैलेंद्र प्रसाद, सुकेश कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...