मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की महुली पंचायत के छोटी महुली में आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 55 पर मंगलवार को पोषण माह के तहत अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छह माह से ऊपर के बच्चों को अन्नप्राशन कार्यक्रम के तहत मुंहजुठी कराया गया। सीडीपीओ प्रियदर्शनी ने कहा कि अन्नप्राशन एक भारतीय संस्कार है। इस संस्कार के साथ बच्चे को अन्न खिलाना शुरू किया जाता है। आईसीडीएस विभाग की ओर से इसे सार्वजनिक रूप से समारोह पूर्वक आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाने की परंपरा विकसित की गयी है, ताकि बाल कुपोषण को दूर किया जाय। इससे 6 माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी आहार खिलाने का महत्व बढ़ जाता है। क्योंकि यही वह समय होता है जब शिशु मां के दूध के अलावा पहली बार अन्न ग्रहण करता है। इस अवसर पर सेविकाओं ने सब्जियों अनाज एवं फल एवं पत्तियों,कलश से आकर्षक...