किशनगंज, नवम्बर 4 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता सोमवार को दिघलबैंक प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान प्रखंड के पल्स टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय तुलसिया, उच्च विद्यालय तुलसिया,आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया,उच्च माध्यमिक विद्यालय गंधर्वडांगा, ईकड़ा,दोगिरजा,कुढ़ेली आदि दर्जनों विद्यालयों के शिक्षकों एवं बच्चों ने रैली निकालते हुए लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड में 11 नवंबर को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न नारों के द्वारा अपने अपने विद्यालय के पोशक क्षेत्र के लोगों को मतदान के महत्व से भी अवगत कराया। जागरुकता रैली के दौरान बच्चों एवं शिक्षकों के हाथों में संदेश लिखें तख...