रांची, जून 24 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को सीसीएल एनके एरिया के महाप्रबंधक सभागार में स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यासागर स्कूल केडीएच, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा और राजकीय मध्य विद्यालय डकरा के बच्चों ने भाग लिया। इसी क्रम में भाग लिए हुए सारे बच्चों और शिक्षकों के बीच महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता तथा सलाहकार एवं कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा जुट बैग का वितरण किया गया। इसके साथ ही तीनों विद्यालयों में बड़े आकार के डस्टबिन एवं सफाई कीट का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य कार्मिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार, निखिल अखौरी, मिथिलेश कुमार सिंह, पिंकू सिंह, उमाकांत सिंह सहित सभी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...