गिरडीह, सितम्बर 25 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ-देवघर मार्ग स्थित प्रसाद पेट्रोल पंप के पास अकेले जा रहे सात साल के बच्चे को तीन आवारा कुत्तों ने घेरने का प्रयास किया। पीछा कर रहे आवारा कुत्ते उस पर झपट्टा मारने की फिराक में थे। भला हो उन राहगीरों का जिन्होंने वाहन रोककर बच्चे को सुरक्षित आगे जाने में मदद की और आवारा कुत्तों को भगाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को समय रहते इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। बतला दें कि जमुआ बाजार की एक महिला मॉर्निंग वॉक में अपने मोहल्ला की औरतों के साथ थोड़ा आगे निकल गई, उसके पीछे उनका सात वर्षीय पुत्र भी मां के पीछे पीछे जा रहा था। मॉर्निग़ वाक में चलते चलते वह पीछे छूट गया। उसने हाथ में एक लाल रंग का छोटा सा फुटबॉल पकड़ा था। पहले उसे आभास नहीं था कि तीन आवारा कुत्ते उसका पीछा कर रहे है...