संतकबीरनगर, जून 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में प्रतिदिन बहरेपन के शिकार लोग ईएनटी विभाग में उपचार कराने को पहुंच रहे हैं। इन मरीजों में सबसे अधिक ऐसे लोग शामिल हैं जो शहरी शोरगुल से बचने के लिए या फैशनेबल दिखने के लिए हेडफोन का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। चिकित्सक ऐसे लोगों को उपचार के साथ एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। ऑफिस जाना हो, कॉलेज जाना हो या किसी सफर पर निकलना हो, ऐसे समय पर हर किसी का साथी हेडफोन या ईयरफोन बन जाता है। यह तो सही है कि हेडफोन बाहरी शोरगुल से बचा लेता है। लेकिन लोगों को यह पता नहीं रहता कि इसके प्रयोग से क्या हानि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार दुनिया में 1.40 अरब लोग इस संकट से प्रभावित हुए हैं। यूं तो 60 वर्ष के बाद प्राकृतिक रूप से लोगों की सुनने की क्षमता कम हो जाती है, लेकिन...