नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- घर की सजावट के साथ-साथ अगर कुछ ऐसा हो जो आपके और आपके बच्चों की सेहत का भी ख्याल रखे, तो इससे बेहतर भला क्या होगा। इसके लिए इंडोर प्लांट्स एक बेहद अच्छा ऑप्शन हैं। ना सिर्फ ये घर में हरियाली एड कर के उसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि हवा को प्यूरीफाई करने का भी काम करते हैं। अपने खुद भी नोटिस किया होगा कि पौधे जहां भी लग जाएं काफी सूदिंग सा टच देते हैं और स्ट्रेस रिमूवर की तरह भी काम करते हैं। ऐसे में आप भी अपने घर की डेकोरेशन के लिए कुछ ऐसे इंदौर प्लांट्स चूज कर सकते हैं,जो आपके बच्चों और आपकी सेहत का ध्यान रखें। आज हम आपको ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में बता रहे हैं जो आपके घर को सुंदर और परिवार को सेहतमंद बनाने का काम करेंगे।एरिका या स्पाइडर प्लांट यह इनडोर प्लांट हेल्थ के लिहाज से बेहद ही फायदेमंद है। एरिका या स्पाइ...