रांची, अप्रैल 26 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। एसएस प्लस 2 विद्यालय सभागार, सिल्ली में शनिवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उपप्रमुख आरती देवी और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बलराम मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों और अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरकता लाना बेहद जरूरी है। सरकारी विद्यालयों में शिक्षक सक्षम हैं, बस समर्पण की भावना से कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का उद्देश्य 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन और ठहराव सुनिश्चित करना है। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सभी के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जा सकता है। बीप...